6 से 7 दिनों में जिस तरह से कोरोना ने बढ़ोतरी की है उससे देश के हालात काफी खराब है हालांकि देश में कोरोना की मौजूदा तीसरी लहर अभी तक दूसरी लहर जैसे खतरनाक नहीं हुई है इसके बावजूद एक्सपर्ट अभी से सावधान रहने की सलाह दे रहे हैं इसकी वजह है कि देश में रीप्रोडक्टिव नंबर में अब तक का सबसे बड़ा उछाल नहीं आया अहइ रिप्रोडक्टिव में नंबर का मतलब होता है यह एक आदमी कितनी और आदमियों को संक्रमित करता है।

रोजाना संक्रमण अरब देश में 4 पॉइंट 18 फ़ीसदी तक पहुंच गई है देश के प्रमुख आईआईटी संस्थान कानपुर का मानना है कि अगला एक महीना भारत के लिए बहुत ही ज्यादा अहम होगा आपको बता दें कि देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के मामलों में बहुत जल्दी तेजी आई है स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को कोरोना मरीजों की संख्या 58 हजार 97 तक पहुंच गई है मंगलवार की तुलना में 56% ज्यादा है पिछले 24 घंटे में देश में 534 लोगों की मौत हुई ह वही 15389 लोग ठीक भी हुए हैं।

आपको बता दें कि देश में इस समय 2 ,15000 से ज्यादा मरीज सक्रिय हो गए हैं स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार कोरोना की रफ्तार दिल्ली , महाराष्ट्र ,गुजरात ,राजस्थान ,पश्चिम बंगाल ,तमिलनाडु ,कर्नाटक ,आंध्र प्रदेश, बिहार ,तेलंगना ,केरल ,गोवा ,उड़ीसा ,पंजाब और हिमाचल प्रदेश में सबसे तेज है।

एक्सपर्ट्स की मानें तो जनवरी ही आखिर तक कोरोना पीक पर हो सकता है आईआईटी कानपुर के सहायक प्रोफेसर राजेश रंजन के मुताबिक, भारत में री-प्रॉडक्टिव नंबर 1.43 के स्तर तक पहुंच गया है देश में मार्च 2020 में कोरोना महामारी की शुरुआत से अब तक यह सबसे ज्यादा है राजधानी दिल्ली में यह आंकड़ा 3 के पार हो गया यानि की राजधानी में एक संक्रमित व्यक्ति तीन और लोगों को संक्रमित कर रहा है।

Related News