कई बार जब हम मेडिकल शॉप पर दवाइयां खरीदने जाते हैं तो कुछ दवाई के पत्तों के बीच खाली जगह होती है। इनमे दवाइयां नहीं होती है तो फिर ये खाली जगह क्यों छोड़ी जाती है? आज हम आपको इसी सवाल का जवाब बताने जा रहे हैं।

दरअसल दवाईयों के बीच होने वाली खाली स्पेस दवाइयों के केमिकल को आपस मे मिलने से रोकती है। दवाइयां आपस में मिल कर कैमिकल रिएक्शन कर सकते हैं और इस से दवाइयां खराब हो जाती है। इसलिए इन दवाइयों को खराब होने से बचाने के लिए ये जगह खाली छोड़ी जाती है। इस से ये दवाइयां सुरक्षित रहती है।

दवाइयों को एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाने के लिए भी यह स्पेस काम आता है। ये एक तरह से कुशनिंग इफेक्ट की तरह काम करती है। इन खाली स्पेस से दवाइयां पैकेजिंग मशीन में भी नहीं फंसती है।

इसका एक कारण यह भी है कि इस से दवाई के पत्ते के पीछे लिखी पूरी इन्फॉर्मेशन पढ़ने में मदद मिलती है जैसे कि दवाई किस चीज की है, दवाई की एक्सपायरी डेट, डोज़ आदि। इसके लिए खाली स्पेस बनाये जाते हैं।

Related News