सोशल मीडिया पर काफी समय से ब्लैक वाटर चर्चा का विषय बना हुआ है। कोहली और उर्वर्शी रौतेला समेत कई स्टार्स इसका सेवन करते हैं। इसके कई फायदे हैं। इतना महंगा होने के बावजूद लोग इसका सेवन करते हैं। आज हम आपको इसके फायदों के बारे में बताने जा रहे हैं।

इसलिए पसंद करते हैं लोग
ब्‍लैक एल्‍कलाइन वॉटर उन लोगों के बीच ज्यादा पॉपुलर है जो घंटों जिम जाते हैं और फिटनेस के लिए जी-तोड़ मेहनत करते हैं। कई खिलाड़ी इसे प्रयॉरिटी देने लगे हैं। ऐसा माना जाता है कि ये पानी न केवल शरीर को हाइड्रेट रखता है बल्कि इसमें pH लेवल भी काफी ज्यादा होता है जिसकी वजह से एसिडिटी की शिकायत नहीं होती है।

इसका इस्तेमाल एनर्जी ड्रिंक, स्‍पोर्ट्स ड्रिंक, फ्यूलविक ड्रिंक, नैचुरल एल्‍कलाइन वॉटर आदि के रूप में भी किया जाता है। डॉक्‍टरों और हेल्‍थ एक्‍सपर्ट्स के मुताबिक ब्‍लौक वॉटर एक खास पानी से बनता है जिसमें फ्यूलविक एसिड (FvA) होता है। इसमें कई खनिज और विटामिन भी होते हैं।

साधारण पानी की बात करें तो इसमें pH लेवल 6.5 से 7.5 तक होता है जबकि ब्‍लैक वॉटर या एल्‍कलाइन वॉटर आईयोनाइज्‍ड वॉटर होता है जो अपने सबसे शुद्ध रूप में होता है.इसमें pH लेवल 7.5 से ज्‍यादा होता है। यह माइक्रो-क्‍लस्‍टर्ड होता है इसलिए कोशिकाएं इसे आसानी से ग्रहण कर लेती है। इसकी वजह से शरीर में हाइड्रेशन बहुत ज्‍यादा रहता है।

4000 रुपए का ब्‍लैक वॉटर
विराट कोहली जो ब्‍लैक वॉटर पीते हैं, उसकी एक बोतल की कीमत 4,000 रुपए लीटर है। साधारण पानी की एक बॉटल की कीमत 20 से 30 रुपए तक होती है।

Related News