यह है दुनिया का सबसे अनोखा गणेश, जो 122 SUV जीप से बना है
लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों भारत में लगभग हर घर में भगवान श्री गणेश की पूजा की जाती है। हम आपको बता दें कि भगवान श्री गणेश को प्रथम पूजनीय माना जाता है। इस कारण कोई भी शुभ काम करने से पहले भगवान गणेश की पूजा की जाती है। दोस्तों आपने अब तक भगवान गणेश के कई प्रतिमाएं और मूर्तियां देखी होगी, जिनमें से कुछ बेहद खूबसूरत दिखाई देती है। दोस्तों आज हम आपको एक ऐसे अनोखे गणेश के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे 122 एसयूवी जीपों से बनाया गया था। जी हां दोस्तों यह बात सुनकर आपको थोड़ा आश्चर्य होगा, लेकिन यह सच है। जानकारी के लिए हम आपको बता दे की साल 2020 की गणेश चतुर्थी पर SUV जीप कम्पनी ने 122 जीप से करीब 162 फीट लबें ओर 185 फीट चौडे गणपति बनाया था।