कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने तबाही मचा रखी है। लेकिन अभी भी बिल्डिंग बनाने और इंडस्ट्री वर्क के काम अभी भी जारी है। लेकिन अगर आपने कभी किसी कंस्ट्रक्शन साइट पर गौर किया हो तो देखा होगा कि उन्हें हरे रंग से कवर किया जाता है। तो आपने कभी सोचा कि आखिर इन बिल्डिंग्स को हरे रंग से ही क्यों कवर किया जाता है,लाल, नीले या किसी दूसरे रंग से क्यों नहीं?

वर्कर का ध्यान न भटके
बिल्डिंग को हरे रंग से कवर करने के पीछे एक कारण ये है कि काम करने वाले का ध्यान ना भटके। अक्सर व्यक्ति को ऊंचाई से डर लगता है, ऐसे में एकदम से खुद को इतना ऊपर देखने से मन विचलित हो सकता है।

मुख्य वजह
कंस्ट्रक्शन के दौरान धूल और बिल्डिंग बनाने पर धुल, मिट्टी, सीमेंट आदि हवा में उड़ती रहती है। इस से आस पास के लोगों को परेशानी होती है इसीलिए बिल्डिंग को हरे रंग से रंगा जाता है।

हरे की जगह काला रंग क्यों नहीं
आपके मन में ये सवाल जरूर होगा कि हरे रंग की बजाय काले रंग का इस्तेमाल क्यों नहीं किया जाता। ऐसा इसलिए क्योंकि सफेद या काले के मुकाबले हरा रंग दूर से ही आसानी से नजर आता है। इसके अलावा ये थोड़ी सी रोशनी पर ही यह रिफ्लेक्ट भी करता है।

Related News