AC से पानी क्यों निकलता है, 90% लोगों को नहीं है पता
लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों ज्यादातर ऑफिस, सरकारी कार्यालयों, बैंक, एटीएम आदि में ac लगाई जाती है।दोस्तों आपने देखा होगा कि अक्सर एसी लगाने पर एक पाइप छोड़ा जाता है जिसमें से पानी निकलता रहता है। दोस्तों अधिकतर लोगों के जहन में यही सवाल आता है कि आखिर ac में से पानी क्यों निकलता है, हालांकि इसके बारे में अधिकतर लोगों को शायद ही मालूम होगा। दोस्तों जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि जब ग्लास में ठंडा पानी डाला जाता है तब उसके बाहर पानी की बूंदें जम जाती हैं और कुछ समय के बाद पानी के रूप में नीचे आ जाती हैं। दोस्तो ऐसे ही जब ac चलता है तो उसमें उत्पन्न गैस जब पाइप से गुजरती है तो उसमे पानी की बूंदें जम जाती हैं और बाहर के गर्म वातावरण के सम्पर्क में आकर पानी में तब्दील हो जाती हैं। दोस्तों यही वजह है कि ac से पानी निकलता है।