Rochak: सोते समय मुंह से लार क्यों निकलती हैं ? जानिए कारण
लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों अक्सर आपने देखा होगा कि सोते समय हमारे मुंह से लार निकलती रहती है, हालांकि यह क्यों निकलती है इसके बारे में अधिकतर लोगों को पूरी जानकारी नहीं होती है। दोस्तों जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि मुंह से लार एक ग्लैंड्स के कारण निकलती है, जो सोते समय अधिक लार का निर्माण करती है। हम आपको बता दें कि हमारे मुंह में लार दिन में भी बनती है लेकिन दिन के समय व्यक्ति लार को निगल लेता है जबकि नींद में लार सीधे मुंह के बाहर बहने लगती है।