Bike का टोल टैक्स क्यों नहीं लगता है, 90% लोगों को नहीं है पता
लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों सड़क पर सफर करते समय अक्सर आपको टोल टैक्स प्लाजा देखने को मिलते हैं। हम आपको बता दें कि दुनिया में लगभग सभी जगह टोल प्लाजा पर चौपहीया वाहनों का टोल टैक्स लगता है लेकिन बाइक का कभी भी टॉल टेक्स नहीं लगता है। दोस्तों क्या आप लोगों को पता है कि बाइक का टोल टैक्स क्यों नहीं लगता है। दोस्तों जानकारी के लिए हम आपको बता दे की टोल टैक्स की कलेक्शन सड़क की कंस्ट्रक्शन और मेंटिनेस चार्ज रिकवर करने के लिए की जाती है और टोल कंपनियों का यह मानना है कि सड़क पर गाड़ी का वजन जितना ज्यादा होगा सड़क पर Wear एंड Tear भी उतना ही ज्यादा होगा। दोस्तों हम आपको बता दें कि बाइक हल्की और कम वजन वाली Wear एंड Tear वाली व्हीकल होती है जो सड़क पर ज्यादा जगह नहीं घेरती है। दोस्तों इस कारण किसी भी देश में बाइक का टोल टैक्स नहीं लगाया जाता है।