टॉयलेट के फ्लश में दो बटन क्यों होते हैं, जानिए इसके पीछे की खास वजह
लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों अक्सर आपने टॉयलेट का इस्तेमाल करते हुए देखा होगा कि टॉयलेट के फ्लैश पर दो बटन बने होते है, जिनमें एक छोटा और एक बड़ा होता है। दोस्तों जब भी हम टॉयलेट का उपयोग करते हैं तो टॉयलेट में पानी रिलीज करने के लिए प्लश का बड़ा बटन दबा देते हैं। दोस्तों टॉयलेट के फ्लश पर बने इन दोनों बटनों के उपयोग के बारे में दुनिया के अधिकतर लोगों को पूरा पता नहीं है। दोस्तों जानकारी के लिए हम आपको बता दे कि टॉयलेट के प्लश पर बने दोनों बटनों में से बड़े बटन का उपयोग मल को बहाने के लिए किया जाता है क्योंकि यह एक बार में करीब 6 से 9 लीटर पानी रिलीज करता है, जबकि छोटा बटन यूरिन करने के बाद उपयोग में लिया जाता है जो एक बार में 3 से 4 लीटर पानी रिलीज करता है। दोस्तों पूरी जानकारी नहीं होने पर दुनिया में लगभग सभी लोग बड़े बटन को ही प्लश करते हैं जिससे पानी का नुकसान ज्यादा होता है।