लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों वर्तमान में लगभग सभी लोग जींस पहनना काफी पसंद करते हैं। दोस्तो जब भी भी आपने जींस खरीदी होगी तो आपने अक्सर देखा होगा कि जींस में हमेशा एक छोटा पैकेट लगा होता है, साथ ही पॉकेट पर छोटे-छोटे बटन भी लगाए जाते हैं। दोस्तों अधिकतर लोगों को इस बात का पता नहीं है कि आखिर जींस में यह छोटी पॉकेट और बटन क्यों लगाया जाता है। दरअसल दोस्तों जींस का आविष्कार खदान में काम करने वाले मजदूरों के लिए किया गया था और उस वक्त पॉकेट वॉच का इस्तेमाल सबसे ज्यादा किया जाता था। दोस्तो इस कारण जींस में छोटी जेब लगाई गई थी, ताकि मजदूर आसानी से अपनी पॉकेट वॉच को जींस की छोटी जेब में रख सके। इसके अलावा दोस्तों जींस की छोटी पॉकेट जल्द ही फट जाती थी। दोस्तों यह छोटी पॉकेट जल्दी फटे नहीं, इसलिए मेटल के छोटे बटन में जींस की पॉकेट के किनारों पर लगाएं जाने लगे।

Related News