लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों आपने अक्सर देखा होगा कि किराने की दुकान के बाहर रात के समय भी नमक की बोरिया बाहर रखी रहती है लेकिन फिर भी वो चोरी नहीं होती है। दोस्तों भारत में रहने वाले अधिकतर लोगों को शायद ही पता होगा कि रात के समय किराने के बाहर रखी नमक की बोरियां आखिर चोरी क्यों नहीं होती है। दरअसल दोस्तों हिंदू धर्म में नमक की चोरी को महा पाप माना गया है। यही वजह है कि अक्सर किराने की दुकान के बाहर रखी नमक की बोरियां रात में भी चोरी नहीं होती है।

Related News