दवाइयों के पत्तों पर क्यों बनी होती है लाल पट्टी, जानें यहाँ
आपने कभी न कभी किसी बीमारी के लिए दवाई जरूर ली होगी। अगर आपने देखा हो तो दवाई के पत्ते पर एक लाल रंग की पट्टी भी होती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर दवाइयों पर ये लाल रंग की पट्टी क्यों होती है? इसी बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं।
दरअसल, दवाइयों के पत्तों पर बनी लाल रंग की पट्टी का मतलब होता है कि डॉक्टर के पर्चे के बिना उस दवाई को ना तो बेचा जा सकता है और ना ही डॉक्टर की सलाह के बिना उसका इस्तेमाल किया जा सकता है।
लाल रंग की पट्टी के अलावा कुछ दवाइयों के पत्तों पर Rx लिखा होता है, इसका अर्थ होता है कि इस दवाई को आपको केवल डॉक्टर की सलाह से ही लेना चाहिए।
दवाइयों के जिन पत्तों पर NRx लिखा होता है, कि ये दवाइयां आप केवल डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन से ले सकते हैं और इन्हे नशीली दवाओं का लाइसेंस प्राप्त है। कुछ दवाइयों के पत्तों पर XRx भी लिखा होता है और इसका मतलब होता है कि उस दवाई को सिर्फ डॉक्टर के पास से ही लिया जा सकता है। इस दवा को डॉक्टर सीधे मरीज को दे सकता है। इन्हे आप मेडिकल स्टोर से भी नहीं खरीद सकते हैं।