भारत में किसकी गाड़ी पर आज तक नंबर प्लेट नहीं लगी? 90% लोग नहीं जानते होंगे
प्रश्न 1: भारत में किसकी गाड़ी पर आज तक नंबर प्लेट नहीं लगी ?
उत्तर: प्रधानमंत्री और गवर्नर की गाड़ीयों पर नंबर प्लेट नहीं लगी है। क्योंकि उनकी गाड़ी पर नंबर प्लेट की जगह अशोक चिह्न लगा होता है।
प्रश्न 2: Airtel का मालिक कौन है ?
उत्तर: एयरटेल कंपनी के मालिक का नाम सुनील भारती मित्तल है। उन्होंने एयरटेल कंपनी की शुरूआत 7 जुलाई, 1995 में की थी।
प्रश्न 3: घाना पक्षी अभ्यारण्य किस राज्य में है?
उत्तर: राजस्थान
प्रश्न 4: कौन सीमांत गांधी के नाम से जाने जाते है ।
उत्तर: खान अब्दुल गफ्फार खान
प्रश्न 5: हमारा शरीर किस उम्र तक बढ़ता है?
उत्तर: महिलाओं का शरीर 16 से 19 व पुरुषों का शरीर 18 से 21 की उम्र तक बढ़ता रहता है।
प्रश्न 6: हनुमान के पिता का नाम क्या था ?
उत्तर: केसरी