प्रश्न 1: भारत में किसकी गाड़ी पर आज तक नंबर प्लेट नहीं लगी ? जानिए
उत्तर - प्रधानमंत्री और गवर्नर की गाड़ीयों पर नंबर प्लेट नहीं लगी है। क्योंकि उनकी गाड़ी पर नंबर प्लेट की जगह अशोक चिह्न लगा होता है।

प्रश्न 2: भारत के किस राज्य मे सूर्य सबसे पहले निकलता है ?
उत्तर- अरुणाचल प्रदेश में

प्रश्न 3: रेशम के कीड़े का भोज्य पदार्थ क्या है?
उत्तर- शहतूत की पत्ती

प्रश्न 4: 10 रुपए का नोट बनाने में कितना खर्चा आता है?
उत्तर- आरटीआई के अनुसार 5 रूपये का नोट छापने में 50 पैसे खर्च होते है 10 रूपये में 0.96 पैसे और 50 का नोट छापने में 1.81 रूपये और 100 का नोट छापने में 1.79 रूपये खर्च होता है।

प्रश्न 5: किस स्थान पर सिंधु घाटी सभ्यता का बन्दरगाह स्थित है?
उत्तर - लोथल

Related News