करण जौहर के शो 'कॉफी विद करण' में 1 लाख से ज्यादा कीमत की शर्ट पहन कर पहुंचे रणवीर सिंह
फैशन और ड्रेसिंग स्टाइल से जुड़ी हर छोटो बड़ी खबरों को जानने के लिए हमारे चैनल को फॉलो करें।
बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह सिर्फ एक्टिंग ही नहीं आपने ड्रैसिंग स्टाइल को लेकर बाकी एक्टर्स से काफी अलग हैं। वह ज्यादातर अजीबोगरीब कपड़ों में ही स्पॉट किए जाते हैं। इवेंट हो या फंक्शन हमेशा आउटफिट्स को लेकर सुर्खियों में रहने वाले रणवीर सिंह करण जौहर के चैट शो में ही अजीब तरीके की शर्ट पहनकर पहुंचे।
फिल्ममेकर करण जौहर के चर्चित चैट शो 'कॉफी विद करण' का छठा सीजन, 21 अक्टूबर से शुरू होने वाला है। शो में आने वाले गेस्ट्स की लिस्ट लगभग फाइनल हो चुकी हो और शो के इस कडी में 2 सुपरस्टार अक्षय कुमार और रणवीर सिंह ने एक साथ नजर आएंगे।
शो प्रमोशन के दौरान रणवीर सिंह प्रिटेंट शर्ट के साथ ब्लैक टाउजर पहने हुए थे। अब बात करें रणवीर की इस शर्ट की तो आपको बता दें कि VERSACE ब्रांड की है। जिसमें बैक साइड में चीता बना हुआ है। शर्ट का यह लुक बहुत ही डिफरेंट और यूनिक रहा। कीमत की बात करें तो $1,423 यानी कि करीब एक लाख 4 हजार रुपए की है।