अमीर देशो को WHO ने चेतावनी ,बूस्टर डोज लगाने से पहले जाने ये जरूरी बात
विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख ने चेतावनी दी है कि अमीर देशों के धड्ड्ले से बूस्टर डोज लगाए जाने से कोरोना महामारी को लंबे समय तक रहने की संभावना बनेगी साथ ही कहा कि कोई भी देश इस तरह से महामारी की गिरफ्त से बाहर नहीं निकल पाएगा डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक ने बुधवार को कहा कि इस साल टीके ने कई लोगों की जान बचाई लेकिन उसके असमान वितरण ने लोगों की जान भी ले ली।
टेड्रोस इससे पहले स्वस्थ वयस्कों को इस साल के अंत तक बूस्टर खुराक देने पर रोक लगाने की अपील की थी ताकि असमान वैश्विक टीका वितरण से निपटा जा सके उन्होंने कहा कि अभी रोज टिके की 20% खुराक लगाई जा रही है उन्होंने कहा कि अमीर देशों में धड़ल्ले से स्तर पर वेक्सीन लगाए जाने से कोरोना महामारी लंबे समय तक रह सकती है उन्होंने कहा की टीकाकरण कवरेज वाले देशों को टीके की आपूर्ति को बढ़ाने से वायरल को फैलने और अपना स्वरूप बदलने का कहीं अधिक अवसर मिलेगा।
टेड्रोस का कहना है कि कोरोना वायरस संक्रमण के कारण अस्पतालों में भर्ती या मरने वाले लोगों के एक बड़े हिस्से को टीका नहीं लगाया और उनको डोज मिलना जरूरी है जिन्हें इसकी सबसे ज्यादा जरूरत है यह इस बारे में नहीं है कि कितने लोगों को वैक्सीन लगी बल्कि फर्क इससे पड़ता है कि किसे वैक्सीन लगी है उन्होंने कहा कि सब स्वस्थ वयस्कों को बूस्ट डोज देने और बच्चों को वैक्सीन देने का कोई मतलब नहीं है जब दुनिया के कई देश पहले डोज का ही इंतजार कर रहे हैंकई देश लगातार वैक्सीन प्राप्त कर चुकी आबादी के लिए अतिरिक्त खुराक दे रहे हैं।