कोरोना कहर: WHO ने की दिल दहला देने वाली भविष्यवाणी, बस कुछ ही दिनों में इस आंकड़े को पार कर लेगी मौत
कोरोना का कहर जिस तरह से बढ़ रहा है इससे हर कोई चिंतित है, दोगुनी रफ्तार से बढ़ रहे कोरोना मरीजों ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) को भी चिंता में डाल दिया है, लगातार जिस तरह से कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ रही है और लोग मर रहे है, विश्व स्वास्थ्य संगठन ने बुधवार को कहा कि कोरोना वायरस महामारी के वैश्विक स्तर पर फैलने और हाल में तेजी से बढ़े मामलों पर वह चिंतित है।
डब्ल्यूएचओ के प्रमुख टेडरोस एडहानोम घेब्रेयासस ने कहा, ‘‘पिछले सप्ताह मृतकों की संख्या दोगुनी से ज्यादा हो गई, अगले कुछ दिनों में संक्रमित लोगों की संख्या 10 लाख और मृतकों की संख्या 50,000 हो सकती है।
स्पेन के स्वास्थ्य अधिकारियों ने पुष्टि की है कि देश में कोरोनो वायरस के मामलों की कुल संख्या 94,417 हो गई है। मंगलवार को यहां 9,222 नए मामले आए जो कि रविवार और सोमवार को आए नए मामलों 6,549 और 6,394 की तुलना में काफी ज्यादा हैं, अब तक यहां कोरोनावायरस के कारण 8,189 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है।