सबसे द्वारा अपने सबसे अमीर लोगों की सूची को जारी कर दिया गया है जिसने फॉर्ब्स इंडिया में यह लिस्ट साल 2021 के लिए जारी की गई है जिसमें भारत के अमीरों की सूची शामिल की गई है और इस सूची में लगातार 14 साल दी सबसे अव्वल पर उद्योगपति मुकेश अंबानी रहे हैं।

पिछले 14 सालों से लगातार फॉर्ब्स इंडिया में सबसे अमीर रहने की सूची में मुकेश अंबानी सामने आए हैं आपको बता दें कि मुकेश अंबानी की इस समय नेटवर्क करीब 92.7 अरब डॉलर रही है।

वहीं इस सूची में अगर बात करें तो दूसरे नंबर पर को तमाचा नहीं है जिनकी हाल ही में कोविड-19 के दौरान काफी संपत्ति बढ़ने की बातें सामने आई थी और इनके पास करीब 74.8 अरब डालर की संपत्ति यानी नेटवर्किंग की बताई जा रही है।

इसके अलावा इस लिस्ट में एचसीएल टेक्नोलॉजी के शिव नाडा जिनके करीब 31 अरब डॉलर की नेटवर्क है वह तीसरे नंबर पर हैं और d-mart के राधाकृष्ण दमानी चौथे नंबर पर हैं जिनकी नेटवर्क कुल 29.4 अरब डॉलर बताई जा रही है।

वही पांचवें नंबर पर इस बार सीरम इंस्टिट्यूट के प्रमुख साइरस पूनावाला है जिनकी करीब 19 अरब डॉलर की नेटवर्क बताई जा रही है।

Related News