भारत में क्यों हुआ कोरोना की इतनी बदतर हालत WHO ने बताई इसके पीछे की असली वजह
भारत में कोरोना की दूसरी जारी है, देश में रोजाना 3.54 लाख नए मामले सामने आ रहे हैं। कोरोना के कहर को कम करने के लिए देश के लगभग सभी राज्यों में Lockdown जैसी पाबंदियां लागू हैं फिर भी मामलों में कमी नहीं आ रही है, इस बीच रविवार को कोरोना के नए मामले एक बार फिर 4 लाख के पार पहुंच गये।
WHO की मुख्य वैज्ञानिक ने भारत में कोरोना विस्फोट के कारणों को लेकर कहा कि भारत में COVID19 का एक वेरिएंट बहुत ज्यादा संक्रामक है और तेजी से लोगों को शिकार बना रहा है,यह वैक्सीन से होने वाली प्रोटेक्शन को भी रोक सकता है।
डॉ. सौम्या स्वामीनाथन ने कहा कि भारत में अचानक से कोरोना विस्फोट के पीछे की वजह कोरोना वायरस का नया वेरिएंट है जो बहुत ज्यादा संक्रामक और जानलेवा है और यह काफी तेजी से फैल रहा है।
डॉ. सौम्या स्वामीनाथन ने सुझाव दिया कि भारत में कोरोना के तेजी से बढ़ रहे संक्रमण से बचने का उपाय केवल टीकाकरण अभियान है और इसमें भी तेजी लाए जाने की जरूरत है।