राष्ट्रपति को पद एवं गोपनीयता की शपथ कौन दिलाता है?
देश में हाल ही में राष्ट्रपति के चुनाव संपन्न हुए हैं और इसके बाद एनडीए के उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू ने चुनाव में जीत हासिल कर ली है। अब 25 जुलाई को द्रौपदी मुर्मू अधिकारिक रूप से अपने पद एवं गोपनीयता की शपथ लेंगी। आपको बता दें कि 25 जुलाई को रामनाथ कोविंद का बतौर राष्ट्रपति आखरी दिन होगा।
25 जुलाई को ही द्रौपदी मुर्मू अपने पद एवं गोपनीयता की शपथ लेगी एवं रामनाथ कोविंद अपना कार्यभार द्रौपदी मुर्मू को सौंपेंगे। आपको बता दें कि इससे पहले बीती रात को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रामनाथ कोविंद को एक फेयरवेल डिनर पार्टी भी दी गई है।
अब 25 जुलाई को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी है ऐसे में कई लोगों के मन में यह सवाल जरूर आया होगा कि आखिरकार देश के सर्वोच्च पद पर बैठने वाले व्यक्ति राष्ट्रपति को शपथ कौन दिलाता है। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री बनने पर राष्ट्रपति द्वारा ही प्रधानमंत्री पद की शपथ दिलाई जाती है लेकिन उससे भी बड़ा राष्ट्रपति के पद के लिए आखिर राष्ट्रपति को शपथ कौन दिलाता है।
ऐसे में हम आपको बता दें कि राष्ट्रपति के पद की शपथ देश के मुख्य चीफ जस्टिस यानी सीजीआई द्वारा दिलाई जाती है। आपको बता दें कि जब कोई भी व्यक्ति सुप्रीम कोर्ट का चीफ जस्टिस बनता है तो उसको शपथ कर राष्ट्रपति दिलाता है और जब राष्ट्रपति पद पर आते हैं तो उनको शपथ देश का सर्वोच्च न्यायालय सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस उन्हें अपने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलवा ते हैं।
अगर आपको यह जानकारी पसंद आई तो आप इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ अधिक से अधिक शेयर करें।