सवाल- हिंदी के बाद भारत में सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा कौन सी है?
जवाब- भारत में हिंदी सबसे ज्यादा बोले जाने वाली भाषा है. 2011 की रिपोर्ट के अनुसार देश में 43.63% लोग हिंदी बोलते हैं. हिंदी के बाद दूसरे स्थान पर बांग्ला भाषा देश में सबसे ज्यादा बोली जाती है. देश में 8.3% लोग बांग्ला बोलने वाले हैं.
सवाल- सबसे ज्यादा मस्जिद किस देश में हैं?
जवाब- किसी भी देश की तुलना में भारत में सबसे ज्यादा मस्जिद है. (तक़रीबन 300000 मस्जिद है).
सवाल- भारत के किस स्थान पर लोगों के घर में दरवाजे नहीं होते हैं?
जवाब- भारत के शनि शिंगनापुर में लोग बिना दरवाजो के अपने घरो में रहते है. क्योकि उनका ऐसा मानना है की जो भी शनि शिंगनापुर से चोरी करता है उसे शनि भगवान बड़ी से बड़ी सजा देते है.
सवाल- उस देश का नाम क्या है, जहां केवल 27 लोग रहते हैं?
जवाब- इस देश का नाम सीलैंड है, जो इंग्लैंड के सफोल समुद्र तट से करीब 10-12 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. यहां का पूरा क्षेत्रफल महज एक टेनिस कोर्ट के बराबर है. जबकि इस देश की कुल आबादी 27 लोगों की है.
सवाल- कौन सा जानवर भूखे होने पर कंकड़, पत्थर भी खा सकता है?
जवाब- शुतुररमुर्ग
सवाल- किस जानवर का दूध गुलाबी रंग का होता है?
जवाब- हिप्पो
सवाल- शरीर के किस अंग में आयोडीन संचित रहता है?
जवाब- थायरॅायड ग्रंथि

Related News