हम सभी कंप्यूटर या लैपटॉप का इस्तेमाल करते हैं। कंप्यूटर या लैपटॉप या फिर आपके फोन में आपने देखा होगा कि अल्फाबेट्स ABCD फॉर्म में नहीं बल्कि उल्टे पुल्टे होते हैं। तो आखिर ये उल्टे पुल्टे क्यों होते हैं इसी बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं।

इस फॉर्मेट को QWERTY फॉर्मेट कहते हैं। पहले टाइप राइटर में भी QWERTY फॉर्मेट ही हुआ करता है। इस स्टाइल को Christopher Latham Sholes ने तैयार किया था। जानकारी के लिए आपको बता दें कि इसका इस्तेमाल 1874 में होने लगा था। तब इसे रेमिंग्टन-1 के नाम से जाना गया।

QWERTY से पहले ABCD मॉडल
पहले Typewriter के Keyboard भी A,B,C,D फॉर्मेट में हुआ करते थे लेकिन तब टाइप करने में बहुत समस्या होती थी और स्पीड भी नहीं आती थी। इसलिए ऐसा फॉर्मेट इजात किया गया जिसमे टाइप करने में आसानी रहे।

1870 के दशक में QWERTY Format आया। इस फॉर्मेट में उन लेटर्स को उँगलियों की पहुंच तक रखा गया जिनका इस्तेमाल जयादा होता है। तो अब आप समझ चुके होंगे कि आपके स्मार्टफोन और कीबोर्ड QWERTY फॉर्मट में क्यों है।

Related News