Longest National Highway of India: भारत का सबसे लंबा नेशनल हाईवे कौन सा है, जानिए
लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों पूरी दुनिया में अधिकतर लोग सड़क राजमार्ग से ही यातायात करते हैं। इस कारण आज दुनिया के लगभग हर जगह आपको सड़के बनी हुई दिखाई दे जाएगी। दोस्तों भारत में कई लंबे लंबे राजमार्ग बनाए गए हैं, जिन्हें नेशनल हाइवे कहा जाता है। दोस्तों भारत में कई नेशनल हाईवे ऐसे भी है जो अपनी अनोखी खूबियों के लिए जाने जाते हैं। आज हम आपको भारत के सबसे लंबे नेशनल हाईवे के बारे में बताने जा रहे हैं। जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि NH-44 को भारत का सबसे लंबा नेशनल हाईवे माना जाता है, जो श्रीनगर से कन्याकुमारी तक जाता है। दोस्तों उत्तर दिशा से दक्षिण दिशा तक जाने वाले इस राजमार्ग की कुल लंबाई 3745 किलोमीटर है।