मानसून के मौसम में फट गई हैं एड़ियां तो अपनाएं ये घरेलू उपाय, 100 प्रतिशत है कारगर
हम में से काफी लोग अपने फेस पर तो ध्यान देते हैं लेकिन हमारे पैरों को हम नजरअंदाज कर देते हैं। नतीजतन फटी एड़ियों की समस्या का सामना हमें करना पड़ता है। ये बेहद ही दर्दनाक होती है और इनसे निपटना बेहद मुश्किल होता है इसलिए हम आपके लिए ऐसे घरेलू उपाय लेकर आए हैं जिनसे आप फटी एड़ियों की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं।
1. केला और शहद मॉइस्चराइज़र
शहद हीलिंग गुणों से भरा है और एक नेचुरल मॉइस्चराइज़र भी है और केला प्राकृतिक एमोलिएंट गुणों से भरपूर होता है जो त्वचा को मुलायम बनाते हैं।
आपको क्या करना है :
एक बाउल में आधा केला मसलें और उसमें आधा टीस्पून शहद डालें। दोनों को अच्छे से मिला लें। पेस्ट को अपनी एड़ियों पर लगाएं और धीरे-धीरे मसाज करें। पेस्ट को लगभग 20-25 मिनट तक लगा रहने दें। इसके बाद गुनगुने पानी से धो लें। पैरों को हल्के हाथों से सुखाएं और नमी को बनाए रखने के लिए फ़ुट क्रीम लगाएं। सप्ताह में एक बार इस उपाय को आजमाएं।
2. तीन तेलों को मिलाकर मसाज करें
हम आपको इस नुस्खे के बारे में भी बताने जा रहे हैं जिसमे आपको 3 अलग अलग तेलों का इस्तेमाल करना है। तो आइए जानते हैं इसके बारे में।
आपको क्या करना है :
बाउल में एक-एक टीस्पून अरंडी, जैतून और नारियल तेल लें। एड़ियों पर लगा लें और मालिश करें। रोज़ाना बेड पर जाने से पहले इन मिश्रित तेलों से एड़ियों की मसाज़ करें और मोज़े पहनकर ही सोएं। ओवरनाईट हीलिंग से आपको जल्द फायदा नजर आ जाएगा।