सबसे ज्यादा मस्जिद किस देश में हैं? नाम जानकर होगी हैरानी
सवाल-सबसे ज्यादा मस्जिद किस देश में हैं?
जवाब- किसी भी देश की तुलना में भारत में सबसे ज्यादा मस्जिद है. तनी मस्जिद संसार के किसी भी देश या इस्लामी मुल्कों तक में नहीं है. (तकरीबन 300000 मस्जिद है).
सवाल- दुनिया का सबसे बड़ा रोड-नेटवर्क कहां है?
जवाब- दुनिया का सबसे बड़ा रोड-नेटवर्क भारत का है- तकरीबन 1.9 मिलियन मिल रोड भारत में बने हुए है.
सवाल- भारत की पहली किन्नर डॉक्टर कौन है?
जवाब- डॉ प्रिया केरल और भारत की पहली किन्नर डाक्टर है।
सवाल- कौन सी नदी अपना रंग बदलती रहती है?
जवाब- इस नदी का नाम है कैनो क्रिस्टल्स, जो कोलंबिया में बहती है. इस नदी की खासियत ऐसी है कि यह हर मौसम के साथ अपना रंग बदलती हैं।
सवाल- भारत की प्रथम महिला IAS ऑफिसर कौन थी?
जवाब- अन्ना रामजन मल्होत्रा.
सवाल-शरीर के किस अंग में आयोडीन संचित रहता है?
जवाब- थायरॅायड ग्रंथि
सवाल: विश्व दुग्ध दिवस कब मनाया जाता है?
जवाब: 01 जून को विश्व दुग्ध दिवस मनाया जाता है.