पॉर्न देखने की लत ने जब मां और बहन को बना लिया अपने हवस का शिकार, जानिए माजरा
इन दिनों हैवानियत की ऐसी ऐसी घटना सामने आती जिसे सुनकर पैरो तले जमीन खीसक जाती है , वैसे आज हम बात करेंगे घटना गुजरात के पाटन की है, पाटन के पालनपुर की रहने वाली लीला (बदला हुआ नाम) ने अपने 22 साल के बेटे के खिलाफ थाने में बलात्कार का मामला दर्ज कराया था।
लीला के मुताबिक रात को वो घर के बाहर सो रही थीं, बीच रात में उठ कर जब वो पानी पीने घर के अंदर गईं तो लड़के ने दरवाजा बंद कर उनके साथ ज़बरदस्ती की।
लीला ने पुलिस को बताया कि उनके बेटे को पॉर्न देखने की लत थी, वो मां और बहन के सामने भी इस तरह की हरकत किया करता था। सगे रिश्तों में रेप के मामले सामने आने से ऐसा लगता है कि आज के समय में रिश्ते की भी कद्र नहीं है।