निक्की तंबोली को चाहिए कैसा लड़का, क्या है शादी का प्लान, एक्ट्रेस ने खुलकर बताया
बिग बॉस फेम निक्की तंबोली खतरों के खिलाड़ी में नजर आएंगी, वो बिग बॉस के बाद से खूब चर्चा में बनी हैं, अब एक्ट्रेस ने रिलेशनशिप को लेकर अपनी राय दी है। हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक, निक्की ने कहा- मुझे किसी की जिंदगी खराब नहीं करनी, मैं बहुत ओपन हूं कि मेरे पास टाइम नहीं है, मुझे टाइमपास रिलेशनशिप नहीं चाहिए, मुझे अपने आप के लिए टाइम नहीं है, मैं किसी और को अपना झूठा टाइम क्यों दूं।
जब उनसे सीरियस रिलेशनशिप को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा- सच कहूं तो, अगर मुझे अच्छा लड़का आज भी मिल जाता है, मैं शादी भी कर लूं. मेरे पास ऐसे टाइमपास के लिए टाइम नहीं है,मेरे लिए अपना करियर महत्व रखता है।
निक्की शो की सेकंड रनरअप थी, राहुल वैद्य शो में फर्स्ट रनरअप और रुबीना दिलैक शो की विनर थीं, शो में निक्की की सिंगर जान कुमार सानू संग बॉन्डिंग देखने को मिली। जान, निक्की के लिए फील करते थे, हालांकि, निक्की ने जान से सिर्फ दोस्ती तक का ही रिश्ता रखा।