Rochak: अनोखी खूबी के कारण पूरी दुनिया में लोकप्रिय है भारत का यह गांव
लाइफस्टाइल डेस्क। भारत में कई ऐसे गांव है जो अपनी अनोखी खूबी के कारण भारत के साथ-साथ पूरी दुनिया में लोकप्रिय है। आमतौर पर दुनिया में लगभग सभी जगह चोरों से बचने के लिए लोग अपने घरों में मजबूत दरवाजा लगाते हैं और उस पर मजबूत ताला भी लगाते हैं, लेकिन भारत का एक अनोखा गांव जहां पर लोगों ने अपने घर में दरवाजे ही नहीं लगवाते हैं। जी हां दोस्तों यह बात सुनकर आपको थोड़ी हैरत होगी , लेकिन यह सच है। जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि भारत के महाराष्ट्र राज्य में स्थित शनि शिंगणापुर गांव के घरों में दरवाजे नहीं लग जाते हैं फिर भी इनके घरों में चोरी नहीं होती है। ऐसा माना जाता है कि इस गांव के रक्षक शनिदेव है और जो भी व्यक्ति इस गांव में चोरी करेगा, उसे शनि देव का प्रकोप झेलना पड़ेगा।