कल पुरे देशभर में बकरीद को लेकर काफी रौनक देखने को मिली है, बाजार में बकरे भी खूब ऊंचे दामों पर बिक रहे हैं, वहीं कुर्बानी के लिए बकरा खरीदने वाले लोग भी मुंह-मांगी कीमत चुकाने को तैयार हैं। इसी बाजार में गर्दन पर अल्‍लाह लिखे बकरे सलमान को आठ लाख रुपए में खरीदा गया।


गोरखपुर की मंडियों में इन बकरों में एक ऐसा भी बकरा है, जिसका दाम 8 लाख रुपए तक चला गया है। रेस्‍टोरेंट चलाने वाले बकरे के मालिक निजामुद्दीन ने बताया कि उन्‍होंने सलमान को बड़े ही नाज के साथ पाला है। सलमान पूरे शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है। क्‍योंकि उसकी गर्दन पर अल्‍लाह लिखा हुआ है।


निजामुद्दीन ने बताया कि इसे खरीदने के लिए बोली 2.75 लाख रुपए से शुरू हुई थी। सफेद-काले रंग का यह बकरा 95 किलो वजन का बताया जा रहा है। अल्लाह लिखा होने की वजह से इसकी कीमत बढ़ गयी है। बकरे के गर्दन के नीचे कुदरती तौर पर अरबी में 'अल्लाह' लिखा हुआ है। इस वजह से इसकी कीमत आठ लाख रुपए लगाई गई है।

Related News