आपने आज तक कई बिमारियों के लिए डॉक्टर के बताए गए प्रिस्क्रिप्शन के आधार पर दवाई खरीदी होगी। इस दवाई पर एक लाल रंग की पट्टी भी होती है लेकिन क्या आपको पता है कि इसका क्या मतलब होता है? आज हम आपको इसी के बारे में बताने जा रहे हैं।

दरअसल, दवाइयों के पत्तों पर बनी लाल रंग की पट्टी का मतलब होता है कि डॉक्टर की प्रेस्क्रिप्शन के बिना उन्हें खरीदा नहीं जा सकता और ना ही उनका इस्तेमाल किया जा सकता है।

लाल रंग की पट्टी के अलावा कुछ दवाइयों के पत्तों पर Rx लिखा होता है, इसका अर्थ होता है कि इस दवाई को आपको केवल डॉक्टर की सलाह से ही लेना चाहिए।

दवाइयों के जिन पत्तों पर NRx लिखा होता है, कि ये दवाइयां आप केवल डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन से ले सकते हैं और इन्हे नशीली दवाओं का लाइसेंस प्राप्त है।

इसके बाद XRx भी लिखा होता है और इसका मतलब होता है कि उस दवाई को सिर्फ डॉक्टर के पास से ही लिया जा सकता है। इस दवा को डॉक्टर सीधे मरीज को दे सकता है। इन्हे आप मेडिकल स्टोर से भी नहीं खरीद सकते हैं।

Related News