लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों जब भी दुनिया मे कही भी अपराध या कोई घटना हो जाती है तो तुरंत पुलिस को सूचित किया जाता है। दोस्तों पुलिस ही प्रथम दृष्टा मामले की जांच करती है और अपराधी को सजा दिलाने में अहम भूमिका निभाती है। दोस्तों आपको बता दें कि पुलिस एक संक्षिप्त नाम होता है जिसकी एक फुल फॉर्म भी होती है, हालांकि अधिकतर लोगों को पुलिस की फुल फॉर्म के बारे में ही शायद ही पता होगा। दोस्तों हम आपको बता दें कि POLICE का पूरा नाम Polite Obedient Loyal Intelligent Courageous and Efficient (विनम्र आज्ञाकारी वफादार बुद्धिमान साहसी और कुशल) होता है।

Related News