ऐसा कौन सा पक्षी है जो सिर्फ बारिश का ही पानी पीता है, जानिए
1.प्रश्न : ऐसा कौन सा पक्षी है जो सिर्फ बारिश का ही पानी पीता है ?
उत्तर : चातक पक्षी सिर्फ बारिश का ही पानी पीता है।
2.प्रश्न : Lux किस देश की कंपनी हैं ?
उत्तर : Lux एक ब्रिटिश कम्पनी है जिसे Unilever कम्पनी ने 1925 में स्थापित किया था।
सवाल(3) भारत का कौन सा शहर पानी में डूबा हुआ है ?
जवाब- भारत का प्रसिद्ध शहर 'द्वारका' पानी में डूबा हुआ है।
सवाल(4) किस देश मे कपड़ो का अखबार छपता है?
जवाब- स्पेन
सवाल(5) किस समुद्र में कोई मछली नहीं है ?
जवाब- मृत सागर