क्या होता है कोलन इंफेक्शन जिससे हुई बॉलीवुड एक्टर इरफान खान की मौत
सिर्फ फेफड़ों ही नहीं बल्कि इन 8 अंगों पर हमला करता है कोरोना वायरस, जानिए और सावधान रहे
कोलन इंफेक्शन के चलते बॉलीवुड एक्टर इरफान खान को कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। मगर, तबीयत बिगड़ने के कारण वो आज जिंदगी की जंग हार गए और दुनिया को अलविदा कह गया। लेकिन अब हर किसी के मन में एक सवाल है कि आखिर कोलन इंफेक्शन होता क्या है।
कोरोना वायरस से होने वाली मौत पीछे हैं ये 4 सबसे बड़ी वजह!
कोलन इंफेक्शन (colon infection) एक तरह से पेट का संक्रमण होता है। कोलन यानी मलाशय हमारे शरीर में पाचन तंत्र का ही हिस्सा होता है, जो भोजन पचाने के बाद लिक्विड और हार्ड मटीरियल को अलग-अलग कर देता है। इसके बाद वेस्ट मटीरियल कोलन में जमा होता है और मल के रूप में बाहर आता है।
कोलन में इंफेक्शन के लक्षण
. सूजन या इंफैक्शन
. कब्ज व गैस
. पेट में असहनीय दर्द
. थकान और ऊर्जा की कमी
. वजन अचानक कम होना
. मल त्याग करते समय दिक्कत
. दस्त के साथ खून आना