वेस्टर्न हो या इंडियन, ड्रेस में बेहद ख़ास लगती हैं ये शिमरी ड्रेसेज
अभी नई ईयर सीजन चल रहा है और ऐसे में 70-80 के दश्क के ऐेसे कई फैशन ट्रेंड है जिनका क्रेज साल 2019 में भी खूब दिखेगा। उन्हीं में एक शिमर फैब्रिक है। इस शाइनी फैब्रिक का क्रेज बी-टाउन दीवाज पर इन दिनों खूब देखने को मिला रहा है। वैसे अगर आप किसी नाइट पार्टी में जाते है तो तो शिमरी फैब्रिक पार्टीवियर ड्रेसेज आपको बहुत ही परफेक्ट लुक देता है। अगर आपको भी इस तरह की ड्रेस पसंद है तो चलिए बॉलीवुड की फैशनस्तिा गर्ल्स की ड्रेसेज आपसे शेयर करते हैं जिससे आप पार्टी के लिए आइडियाज ले सकते हैं।
यह फैब्रिक काफी शाइनी होता है जो हर पैटर्न की ड्रेस में खिल उठता है। लेकिन ग्लैमरस लुक के लिए आप इसपर ज्यादा एक्सेसरीज वियर न करें। सिर्फ एक खूबसूरत सा ईयर रिंग वियर कर सकते है।
वैसे तो वेस्टर्न वियर में ही इसकी चमक दिखती थी लेकिन अब ट्रेडीशनल वियर में भी शिमर फैब्रिक खूब पसंद किया जा रहा है। बॉलीवुड की कई दीवाज साड़ी में इस फैब्रिक की सिलेक्शन कर रही हैं। तो जल्दी से तस्वीर देखे और अपने लिए खूबसूरत सा ड्रेस पसंद करे।