अगर किसीने बीयर नहीं भी पी हैं तब भी बीयर की बोतल तो ज़रूर देखी होंगी। वैसे ज्यादातर बियर की बोतल हरे रंग की होती है और भूरे रंग की होती हैं. अक्सर ही इन दो रंगों में दारु मिलती है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि इन्हीं रंगों की क्यों होती है बियर की बोतल...?

पहले ये ड्रिंक्स सफ़ेद रंग की बोतल में आती थी पर अब ये हरे रंग में आने लगी हैं। आखिर इसके पीछे की वजह क्या हैं ? क्योंकि अब सफेद बोतल में बीयर नहीं दी जाती सीके पीछे वजह यह है की सफेद बोतल जैसे ही सूर्य के सामने आती थी उसमे से अजीब सी गंध आने लगती थी जिसकी वजह से बियर सफ़ेद बोतल में आना बंद हो गई.

इसका खास हरे रंग में आने के पीछे भी एक मुख्य कारण हैं। क्यूंकि हरे रंग जल्दी से सूरज के संपर्क में नहीं आता हैं और बीयर काफी लम्बे समय के लिए उसमें सेफ रह सकती हैं। इन्हें धुप में रखने पर भी इनमे से गंध नहीं आती और ना ही बियर का स्वाद बदलता है इसी वजह से बियर को ग्रीन और ब्राउन बॉटल्स में रखा जाता है.

Related News