weekend trip: हिमाचल प्रदेश के कुफरी में लोग ले रहे बर्फबारी का मजा, आप भी कर सकते हैं घूमने की प्लानिंग
अगर आप अपना वीकेंड बेहतर बनाना चाहते हैं और कहीं घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आप ऐसी जगह का चुनाव करें, जहां आप जल्दी और आसानी से पहुंच सकें और वहां के नजारों का भरपूर लुत्फ भी उठा सकें। अगर गर्मियों में आप बर्फबारी का मजा लेना चाहते है तो आप हिमाचल प्रदेश के कुफरी में घूमने जा सकते है।
यहां पर जहां तक आपकी नजर जाएगी, वहां तक के नजारों में आपको बस बर्फ ही बर्फ नजर आएगी, अनंत दूरी तक चलता आकाश, बर्फ से ढकी ऊंची-ऊंची चोटियां, गहरी घाटियां और मीठे पानी के झरने, ये सब कुफरी में आपको देखने को मिलेगा, ये सारी चीजें आपके रोमांच को कई गुना तक बढ़ा देंगी।
ये जगह शिमला के पास समुद्री तल से 2510 मीटर की ऊंचाई पर हिमाचल प्रदेश के दक्षिणी भाग में स्थित है। कुफरी में ठंड के मौसम में कई सारे खेलों का आयोजन किया जाता है जैसे स्कीइंग, टोबोगेनिंग और पर्वतों पर चढ़ना।