Wedding Special: मेहंदी के लिए ट्राई करें ये लेटेस्ट खूबसूरत और आकर्षक डिजाइन
अभी वेडिंग सीजन चल रहा है, और ऐसे में मेहंदी के बिना दुल्हन का श्रृंगार अधूरा माना जाता है। ट्रेंड के हिसाब से इस रस्म को निभाने के लिए आजकल खास फंक्शन अरेंज किया जाता है। जिसमें होने वाली दुल्हन के साथ-साथ उसकी बहनें,सहेलियां और रिश्तेदार भी मेहंदी लगवाते हैं। वैसे तो ऑउटफिट हो या जूलरी लड़कियां हमेशा फैशन के हिसाब से सेलेक्ट करती है तो फिर इस बार हाथों पर मेहंदी के डिजाइन भी क्यों न ट्रेंडी हो।
अगर आपको मेहँदी का हैवी डिजाइन पसंद नहीं है तो आप इस तरह के लाइट डिजाइन लगा सकते है। अगर आपकी शादी और मेंहदी सेरेमनी भी जल्द होने वाली है तो आप अपने लिए महंदी के लेटेस्ट डिजाइन चुन सकती हैं। जो ब्राइडल लुक को परफैक्ट बना देंगे।
वैसे आजकल मेहँदी में थीम बेस डिजाइन बहुत ज्यादा क्रेजी है क्योकि हाल में बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने अपनी शादी पर अपने पति की पसंद का खास ख्याल रखते हुए अपनी मेहंदी पर गिटार का डिजाइन बनवाया था।