वेडिंग डे हर लड़की के लिए बेहद खास होता है, और हर वेडिंग सीजन में फैशन ट्रेंड बदलते रहते हैं लेकिन कुछ चीजें ऐसी हैं, जिन्हें कैरी करके आप खुद को डिफरेंट लुक दे सकती हैं। हेयरस्टाइल की बात करें तो हर दुल्हन को बन ही सबसे अच्छा लगता है क्योंकि इससे लुक अच्छा आता है। ऐसे में इस बार फ्लोरल बन का ट्रेंड देखने को मिल रहा है।


आप एंगेजमेंट या कॉकटेल पार्टी के ल‍िए तैयार हो रही हैं और आप चाहती हैं कि इस मौके पर आप बहुत ही ज्‍यादा खूबसूरत दिखें तो आप साइड फ्लोरल बन भी ट्राय कर सकती हैं। इस मौके पर आप स्‍टाइल‍िश और कुछ डिफरेंट लग सकती है।

अगर आप अपनी शादी में रॉयल और क्‍लासी लुक चाहती है तो लाल रंग के गुलाब का इस्‍तेमाल कर फ्लोरल बन हेयरस्‍टाइल ट्राय कर सकती हैं। ये आपके ब्राइडल लुक में चार चांद लगा देगा

यदि आप बन में ज्यादा फूलों का इस्तेमाल नहीं करना चाहती हैं तो आउटलाइन फ्लोरल बन आपके लिए सही रहेगा। चाहें तो आप अपनी वेडिंग ड्रेस के मैचिंग के फ्लावर यूज कर सकती हैं।

Related News