wedding fashion: ओवरसाइज्ड ज्वेलरी से बढ़ाए अपने ब्राइडल आउटफिट की शान
हर ब्राइड अपने शादी जैसे स्पेशल दिन में सबसे फैशनेबल और स्टाइलिश दिखना चाहती है। इस दिन हर ब्राइड को आउटफिट तो मनपसंद के मिल जाते है मगर उनके साथ मैचिंग ज्वेलरी बहुत ही मुश्किल में मिलते है। कई बार तो ऐसा भी होता है कि आपको वो ज्वेलरी पहननी पड़ती है जिनका फैशन पुराना हो जाता है।
ऐसे में हम आपको रियल ब्राइड्स के लेटेस्ट 'ओवरसाइज्ड ज्वेलरी' दिखाते हैं जिनसे आप भी आइडिया ले सकती हैं और अपने खास दिन के लिए बेस्ट कलेक्शन चूज कर सकती हैं।
वैसे भी इस दिनों ब्राइड ओवरसाइज्ड ज्वेलरी पहनना पसंद कर रही है , ये जूलरी आपको रॉयल लुक के साथ साथ अट्रैक्टिव लुक देगा। अगर आप भी अपनी शादी के दिन सभी से अटेंशन पाना चाहती है तो आप इस तरह का जूलरी वियर करे।