Weather Update: राजस्थान में झमाझम बारिश, मारवाड़ पर इंद्रदेव मेहरबान
हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई जिसमें यह दावा किया गया है कि भारत में इस बार बहुत कम वर्षा हुई है और अगस्त के महीने में पिछले 12 साल की सबसे कम वर्षा रिकॉर्ड की गई है वहीं इन सबके बीच में गणेश चतुर्थी के दिन राजस्थान के कई राज्यों में अच्छी वर्षा देखने को मिली है जो शनिवार तक भी जारी रही।
गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर राजस्थान के कई जिलों में एवं मारवाड़ में खासकर इंद्रदेव मेहरबान रहे और जोधपुर भीलवाड़ा अजमेर उदयपुर में अच्छी बारिश देखने को मिली है।
मौसम विभाग के मुताबिक वर्तमान में एक परिसंचरण तंत्र मध्य प्रदेश और पूर्वी राजस्थान के ऊपर बना हुआ है जो समुद्र तल से 7.6 किमी ऊपर तक विस्तृत है । साथ ही मानसून की ट्रफ रेखा जैसलमेर , गुना , सतना , अंबिकापुर , पारादीप और पूव.मध्य बंगाल की खाड़ी गुजर रही है ।
मारवाड़ी क्षेत्र में हो रही बारिश से आमजन को थोड़ी राहत मिली है पिछले कुछ समय से लगातार बारिश के महीने में भी लोगों को गर्मी की एवं उमस की समस्या से सामना करना पड़ रहा था। पर हालांकि कई किसानों को नुकसान हुआ है क्योंकि अगस्त महीने में बारिश से का नामोनिशान भी पूरे राजस्थान में देखने को नहीं मिला था।
राजस्थान के जोधपुर भीलवाड़ा अजमेर क्षेत्र में भारी वर्षा देखने को मिली और जगह जगह पर जलभराव भी देखने को मिला है वहीं इसी का असर है कि भीलवाड़ा के कई बांधों के गेट भी खोल दिए गए हैं।