लाइफस्टाइल डेस्क: इस समय फैशन का दौर यंग जनरेशन में ही नहीं बल्कि हर उम्र में जबरदस्त देखा जा रहा है खासतौर पर लड़कियों में ये ज्याद देखने को मिलता है क्योंकि ज्यादातर लड़किया हर समय कूल लुक में नजर आना ज्याद पसंद करती है उसी तरह दिनभर पहने जाने वाले ऑउटफिट का चुनाव अच्छे से करती है जिससे वह कंफ्र्ट महसूस कर सके पर अगर नाइट डे्रस की बात करें तो इसमें कई लड़किया गलती कर देती है तो कुछ ऐसे भी है जो फैशन ट्रेड के अनुसार अपने आपकों अपडेट रखती है जिससे वह नाइट डे्रस में भी कूल बनी रह सके जी हां ये अक्सर देखा गया है की कई लड़कियां नाईट सूट के बारे में ज्यादा नहीं सोचती हैं, रात को हर कोई चैन की नींद सोना चाहता है और ऐसे में अगर कपड़े सही नहीं हो तो इस दौरान दिक्कते हो सकती है इसलिए नाइट गाउन सबसे अच्छा विकल्प होता है वैसे भी नाइट गाउन कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होते ऐसे में इन्हे महिलाएं ही नहीें बल्कि यंग लड़कियां भी बेहद पसंद करती है इसलिए आज हम आपकों समर नाइट गाउन की उन लेटेस्ट डिजाइन के बारे में बताएंगे जो आपकों नाइट में कंफ्र्ट रखेंगे आइए जानते है


इस समय स्टाइलिश नाइट सूट लड़कियां खूब पसंद कर रही है ऐसे में आप भी लूप चारमेंट की यह मेक्सी स्लिप डे्रस कैरी कर सकती है जो देखने में जितनी खूबसूरत है उससे कहीं ज़्यादा आरामदायक भी होती है इसमें खास बात यह है कि इसे आप नाइट गाउन के अलावा मेक्सी ड्रेस के तौर पर भी पहन सकती हैं


इसी तरह आरक्स का यह केडिल स्लिप गाउन का टे्रंड भी इन दिनों खूब छाया हुआ है जिन्हे ज्यादातर यंग लड़किया पहनना पसंद करती है वेस्टलाइन पर इसमें इलास्टिक टक्स दिए है जिससे आपकों सेक्सी लुक के साथ अपनी कर्वी बॉडी को भी फ्लॉन्ट करने का अवसर मिलता है आपकों बतादें जिन्हे हॉट लुक में रहना पसंद है उनके लिए ये बेहद परफेक्ट ऑप्शन साबित होगा इसके अलावा शर्ट गाउन और ओनली हाट्र्स का ये बेहद पंसद किया जा रहा है इसे आप अपने वीकेंड ट्रीप के साथ घर पर भी आसानी से कैरी कर सकती है तो वहीं ओनली हाटर्स नाइट डे्रस की फैब्रिक बेहद लाइट और ब्रीज़ी होती है जिसमें आप बेहद कंफ्र्ट महसूस करेगी

Related News