आखिर इस बार क्यों पड़ रही है इतनी सर्दी, वैज्ञानिकों ने बताई वजह
इस बार सर्दी ने पिछले 100 सालों के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। इस बार बेहद ही भयंकर सर्दी पड़ रही है। दिल्ली में शनिवार को न्यूनतम तापमान 1.7 डिग्री पर पहुंच गया। वहीं अन्य राज्यों में भी ठंड चरम सीमा पर है। राजस्थान के चूरू में तापमान शुक्रवार को 0 डिग्री पर पहुंच गया था। तो आइए जानते हैं कि आखिर इस बार इतनी सर्दी क्यों पड़ रही है? वैज्ञानिकों का इस बारे में क्या कहना है?
सर्दी पड़ने का कारण
वैज्ञानिकों के अनुसार क्लाईमेट चेंज होने के कारण सर्दी पड़ रही है। इसी वजह से भयंकर गर्मी भी पड़ती है। अगर क्लाइमेट ऐसे ही चेंज होता है तो भविष्य में बाढ़ और सुखा जैसी समस्याएं भी हो सकती है। वैज्ञानिकों का कहना है कि जलवायु परिवर्तन के कारण अब मौसम का अनुमान लगाना थोड़ा मुश्किल हो गया है।
आगे ऐसा रहेगा मौसम
मौसम वैज्ञानिकों ने आगामी तीन-चार दिनों में भीषण शीतलहर और सर्दी की आशंका जताई है। हालाकिं नया साल शुरू होने पर सर्दी में थोड़ी कमी आ सकती है लेकिन फ़िलहाल सर्दी का सितम ऐसे ही जारी रहेगा।