खूबसूरत साड़ी पहनकर डिफरेंट लुक में करिश्मा कूपर लगीं बेहद स्टाइलिश
फैशन और ड्रेसिंग स्टाइल से जुड़ी हर छोटो बड़ी खबरों को जानने के लिए हमारे चैनल को फॉलो करें।
90 के दशक की टॉप एक्ट्रेस करिश्मा कूपर भले ही बॉलीवुड की लाइमलाइट से काफी दूर है लेकिन अपने बेस्ट ड्रेसिंग स्टाइल से आज भी लोगों के दिलों में राज करती है। कोई भी इवेंट हो या फंक्शन करिश्मा हमेशा डिफरेंट लुक में नज़र आती है। अगर साड़ी लुक की बात करें तो करिश्मा हमेशा डिफरेंट स्टाइल से साड़ी वियर करती नज़र आ ही जाती है।
वेस्टर्न हो या ट्रेडीशनल, उनका ड्रेसिंग स्टाइल लड़कियों को खूब पसंद आता है। हाल ही में करिश्मा कपूर पूने में एक इवेंट अटेंड करने पहुंची जहां उनका गॉर्जियस लुक दिखा।
करिश्मा कपूर ने डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी की येलो कलर की हैंड-फ्लोरल प्रिंटेड जोर्जेट साड़ी पहनी जिसके साथ उन्होंने मैचिंग बोट नेक ट्रेल ब्लाउज पहना जो उनकी लुक को और भी ग्रेस दे रहा था। इतना ही नहीं, करिश्मा ने सब्यसाची की लेदर बेल्ट बांधी जो उनके साड़ी लुक को नया ट्विस्ट दे रही थी।