हर मौके पर अलग दिखने के लिए पहनें पंजाबी सूट, पार्टी में बढ़ा देगी आपकी शान
सलवार कमीज का नाम लेते ही सबके ख्याल में सबसे पहला नाम पंजाबी सूट का ही नाम आता है। दरअसल पंजाब में महिलाओं की ट्रेडिशनल ड्रेस सलवार सूट ही होती है, और यही उनकी खास पहचान होती है। वैसे पंजाबी सूट काफी कम्फर्टेबल होते हैं, जिसे आप आसानी से कैरी भी कर सकते हैं। पटियाला सूट को आप किसी भी खास मौके में पहनकर सबसे डिफरेंट दिख सकती है। इस खूबसूरत सूट को देखकर आप इसे तुरंत ट्राई करना चाहेंगी। कुर्ती में सिंपल वर्क किया गया है, और दुपट्टे के बॉर्डर में हैवी वर्क बहुत ही खूबसूरत लगेगा। इस तरह का गोटा पट्टी वर्क वाले दुपट्टे आपके सिंपल सूट में जान डाल देती है।
पार्टी या ओकेजन पर ऐसा पटियाला सूट बेस्ट है। हैवी एंब्रायडरी का दुपट्टा आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देंगे। प्लेन सूट के साथ हैवी दुपट्टा काफी यूनिक लुक दे रहा है।