डैंड्रफ दूर करने के लिए अपनाएं ये तरिके
सर्दी के इस मौसम में सिर में डैंड्रफ या रूसी होना एक आम समस्या है। लड़कियों के साथ सर्दी में ये परेशानी अक्सर देखने को मिलती ही है। इसका कारण सूखी, खुजली वाली तैलीय त्वचा तथा सिर पर फंगल इन्फेक्शन होता है। जिसकी वजह से बाल का झड़ना शुरू हो जाते है। लड़के और लड़कियां इससे काफी परेशान भी रहते है। इसलिए आज हम आपको रुसी से छुटकारा पाने के कुछ घरेलु उपाय बता रहें है। जिनके उपयोग में लेकर रुसी को पूरी तरह से खत्म किया जा सकता है।
नारियल का तेल ; सर्दी में रूसी की समस्या से लड़ने मे नारियल का तेल आपकी मदद कर सकता है। इसे आप सप्ताह में दो बार नारियल तेल की बालो में जड़ो तक मसाज करने से रुसी बिल्कुल खत्म हो जाएगी।
अदरक ; रुसी को सर में जड़ से खत्म करने के लिए अदरक को तिल के तेल में मिलाकर लगाने से डैन्ड्रफ दूर हो जाता है।
दही ; अगर आपके बालों में रुसी और फरास की समस्या है तो दो से तीन दिन पुराने दही को बालो की जड़ो मे लगा कर 20 मिनिट के बाद शेम्पू कर लेने से बालो की चमक लौट आती है और रुसी गायब हो जाती है।
सेब का पेस्ट ; रूसी हटाने के लिए सेब का पेस्ट बहुत अच्छा और असरकारक इलाज है। सेब का पेस्ट का पेस्ट बना कर उसे पानी मिलकर लगाने के बाद बालों को शैम्पू से धो लें।