सौतन से पाना चाहते है छुटकारा तो इलायची के साथ करें ये काम, पति करने लगेगा प्यार
इंटरनेट डेस्क: प्यार का रिश्ता बेहद खूबसूरत होता है ऐसे में जब ये रिश्ता शादीशुदा जिंदगी में बदल जाता है तो फिर इनका रिश्ता और भी ज्याद मजबूत हो जाता है पर जैसे जैसे ये रिश्ता आगे बढ़ता है कई कपल में नोक झोंक होने लगती है कई बार नोकझोंक लड़ाई झगड़े इतने बढ़ जाते है की कई शादीशुदा लोग हैं जो किसी दूसरे के चक्कर में पडऩे लग जाते है खासतौर पर पुरुष अपने पार्टनर को धोखा देने लगते है
जिसकी वजह से उनका ये प्यारा रिश्ता टूटने के कगार पर पहुंच जाता है, शादी के बाद महिला की यही ख्वाहिश होती है कि उनके रिश्ते के बीच में कोई तीसरा ना आए, उसके पति की जिन्दगी में दूसरी औरत ना आए जो उसकी सौतन बनकर उनके रिश्ते को तोडऩे पर मजबूत कर दें पर अक्सर आज के समय में देखा गया है की कई महिलाएं अपनी सौतन की वजह से बेहद परेशान रहती है कई पुरुष अपनी पत्नी से ज्याद दूसरी औरत के प्यार के चक्कर में पड़ जाते है इसलिए आज हम आपकों कुछ उपाय बताएंगे जिससे आप अपनी सौतन से छुटकारा पा सकते हैं आइए जानते है
सबसे पहले आप तीन इलायची को अपने शरीर से स्पर्श कर उसे पहने हुए परिधान में छिपाए अगर आपने साड़ी पहनी है तो आप अंचल के कोने में, सलवार.सूट वाली स्त्री दुपट्टे के एक कोर में, जींस.टीर्शट अगर आप पहनती है तो आप अपने रूमाल के एक कोने में बांधकर रखें अगले दिन यानि शनिवार की सुबह उसी इलायची को पीसकर किसी व्यंजन के साथ पति को खिलाना है नियमित रूप से आप तीन शुक्रवार ऐसा करें जिससे पति का उसकी पत्नी के प्रति वशीकरण होने लगता है और सौतन से खुद.व.खुद मुक्ति मिल जाती है इसके अलावा अगर आपका पति दूसरी स्त्री के प्रति अकर्षित हो गया है तो आप गुरुवार के दिन तीन सो ग्राम बेसन के लड्डूए, आते के दो पेड़, तीन केले व चने की गीली दाल लेकर किसी गाय को खिला आएं उसे उस दौरान खिलाए जब वह अपने बछड़े को दूध पीला रही हो, इस वक्त आप प्रार्थना करें जिससे जल्द ही आपका पति दूसरी स्त्री को त्याग देगा