पार्टी में नजर आना चाहते है कुछ हटकर, तो जरूर ट्राई करें फ्यूज़न लुक
लाइफस्टाइल डेस्क: इस फैशनेबल समय में हर लडक़ी अपने स्टाइल स्टेटमेंट को लेकर बेहद ज्याद सतर्क रहते है जिससे वह हर मौके पर खूबसूरत दिख सके पर ये भी मौसम बदलते उन्हे अपने आउटफिट को लेकर चिंता जरूर होने लगती है की वह किस तरह के आउटफिट कैरी करें जिससे खूबसूरत दिख सके इसलिए हम आपकों बतादें की इस समय लड़कियों में फ्यूजन लुक ज्याद देखा जा रहा है जिन्हे आप भी ट्राई कर सकती है अगर आप भी इस बार नए लुक के साथ स्पेशल और आकर्षक दिखना चाहती है तो आप इस तरह के आउटफिट ट्राई कर सकती है फ्यूजन लुक हर लडक़ी पर सूट करता है खासतौर पर आउटिंग और पार्टी के दौरान आपके लुक में चार चांद लगा देता है
इसलिए आज हम आपके लिए कुछ स्पेशल टिप्स बताएंगे जिनकी मदद से आप खुद को फ्यूजन लुक में आकर्षक दिखा पाएंगी आइए जानते है अगर आप अपने कपड़ों व लुक को लेकर थोड़े परेशान है तो आप प्लेन टीशर्ट के साथ धोती पैंट पहन सकती हैं इस तरह की धोती पैंट आपके लुक को खूबसूरत बनाने में मदद करती है ये खूबसूरत चटक रंगों में आते हैं और पहनने पर आप कंफ्र्ट महसूस कर सकते है, इसके साथ बोल्ड स्टेटमेंट नेकलेस पहनना न भूलें जो आपके लुक को परफेक्ट बनाने मे मदद करता है
सिंपल लुक में अगर आप क्लासी और स्टाइलिश दिखना चाहती है तो आप जंप सूट ट्राई करें हल्के या चटक रंग के जंपसूट पहनने से आप सहज भी महसूस करते है इनके साथ आप स्टेटमेंट नेकलेस और आकर्षक कान के आभूषण पहन सकती हैं इसके अलावा आप सिल्वर हिंट के साथ कढ़ाई या प्रिंट वाली मिडी ड्रेस ट्राई कर सकती है