लोहड़ी का त्योहार हर साल 13 जनवरी को बहुत ही धूम धाम से मनाया जाता है। पंजाब की पारंपरिक त्योहार में लोग नाचते-गाते, खुशियां और जश्न मनाते हैं। इस दिन लड़कियां बिल्कुल सज सवार कर पंजाबी लुक में भर निकलती है। वैसे सूट तो हर लड़की की पहली पसंद है। लेकिन सूट के साथ अगर आप खूबसूरत दुप्पटा कैरी करते है तो आपका ग्रेस ज्यादा बढ़ जाता है।

फुलकारी तो सुना होगा ,यह पंजाब के ट्रेडीशनल आउटफिट का खास हिस्सा है। फुलकारी एक तरह की कढ़ाई होती है, जिसका मतलब हैं फूलों की कलाकारी। इस कढ़ाई का इस्तेमाल सिर्फ दुप्प्टों पर ही नहीं बल्कि चादर, सूट, साड़ी, जैकेट और आजकल तो वेस्टर्न आउटफिट्स पर भी किया जाता है।

अगर आपके पास सिंपल सूट है और आप उसे पार्टीवियर लुक देना चाहते है तो आप हैवी फुल्कारी वाला दुप्पटा वियर कर सकते हैं। इसके अलावा हैवी वर्क वाली पटियाला सलवार या शर्ट भी स्टिच करवा सकते हैं।

Related News