लाइफस्टाइल डेस्क। सर्दियों में विक्स की भाप लेने से सर्दी जुखाम, खांसी,बबलगम और सांस की समस्या में तुरंत राहत मिलती है इसलिए अधिकतर लोग सर्दियों के मौसम में विक्स की भाप लेते हैं। लेकिन दोस्तों कई लोगों को विक्स की भाप लेने का सही तरीका मालूम नहीं होता है, जिस वजह से उनको इसका पूरा तरह फायदा नहीं मिल पाता है। आज हम आपको विक्स की भाप लेने का सही तरीका बताने जा रहे हैं, ताकि आपको विक्स की भाप का पूरा फायदा मिल सके।

यह है विक्स की भाप लेने का सही तरीका

दोस्तों व्हिस्की भाप लेने के लिए सबसे पहले आप एक बर्तन में करीब 2 गिलास पानी को गर्म कर लें। जब पानी अच्छी तरह से गर्म हो जाए, तो उसे गैस से उतार कर 1 चम्मच विक्स वेपोरब पानी में मिला लें। अब आप अपने सिर को गर्म तौलिये से ढक कर अपने मुंह को गर्म पानी के ऊपर ले आए। अब इस भाप को साँस के माध्यम से अंदर जाने दें। हर 5 मिनट के अंतराल में अपने सिर से कुछ सेकंड के लिए तो लिया हटा ले। ऐसा आप हर 4-5 मिनिट के अंतराल के बाद 4-5 बार करें। दोस्तों इस तरह विक्स की भाप लेने पर आपको विक्स की भाप का भरपूर फायदा मिलेगा।

Related News