हथेली में अगर कोई रेखा एक दूसरे को काटती है तो इस से हथेली में क्रॉस का निशान बनता है। हस्तरेखा शास्त्र की मानें तो इसके अलग-अलग जगहों पर होने के अलग-अलग मायने होते हैं।

ये कहा जाता है कि जिनके हाथों में X का निशान होता है तो यक्ति बहुत ज्ञानी, बड़ा नेता या फिर कोई बड़ा काम करने वाला इंसान होता है। इनकी सिक्स्थ सेंस अच्छी होती हैं। ऐसे लोगों की दूसरों के बीच खास पहचान होती है।

इन लोगों की छठी इंद्री या अंतर्ज्ञान काफी तेज होता है। इन्‍हें पहले से आने वाले खतरे का पहले ही पता चल जाता है। इस दौरान इनके चारों ओर एक विशेष एनर्जी साइकिल बनने लगती है, जिसका अंदाजा आम आदमी लगा भी नहीं सकता।

ऐसे लोगों को आप अगर झूठ बोलते हैं और उन्हें पता चलता है तो उनकी नजरों में आपकी इमेज कभी अच्छी हो सकती है। हो सकता है कि वे आपको माफ कर दें मगर आपकी हरकत को वे कभी नहीं भूलेंगे। ये बड़े ही लकी होते हैं, इनका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता।

Related News